गरजे रण में पवन कुमार,
सम्भल ऐ लंका के सरदार।।
बोले बजरंगबली होश में आ लंकेश्वर,
काल मंडरा रहा है आज तुम्हारे सर पर,
कोई भी लंका के ये वीर बच ना पाएंगे,
साथ में तेरे सब बेमौत मारे जाएंगे,
नज़र मिलाएगा तू कैसे मेरे रघुवर से,
काल भी डरता है राम और लखन के तेवर से,
जगत में वार कोई उनका सकता झेल नहीं,
प्रभु से युद्ध कोई बालको का खेल नहीं,
क्रोध से उनके जमीं आसमा थर्राता है,
स्वयं यमराज जिनके नाम से घबराता है,
सम्भल जा वर्ना वो हुलिया बिगाड़ डालेंगे,
तुम्हारी लंका को पलभर में उजाड़ डालेंगे,
तुम्हे समझाऊँ बारम्बार,
प्रभु से ना कर तू तकरार,
गरजे गरजे गरजे।।
अकेली जानकर माता को चुरा लाया है,
तू अपनी राहों में कांटे स्वयं बिछा आया है,
अरे नादाँ क्यों चट्टान से टकराता है,
काल हर वक्त तेरे सर पर मंडराता है,
होश में अब भी आ ऐ मुर्ख कहाँ ध्यान तेरा,
तुझको खा जाएगा एक पल में ये अभिमान तेरा,
अभी भी वक्त है मेरे राम की शरण में चल,
संधि करने का ले अरमान अपने मन में चल,
शरण में जो भी मेरे राम जी के आते है,
भूल सब कर क्षमा बिगड़ी वो बनाते है,
जनक दुरारी को वापस नहीं पठाएगा,
तो यकीन जानना बेमौत मारा जाएगा,
पड़ेगी तीरों की बौछार,
मरेगा तेरी कुल परिवार,
गरजे गरजे गरजे।।
पड़ा यूँ क्रोध में सुनकर के तुरंत लंकेश्वर,
आज जिन्दा नहीं छोड़ूंगा तुझे ऐ बन्दर,
अक्षय को मारा है लंका को तू जलाया है,
हमारी शान को मिट्टी में तू मिलाया है,
बनके राहु मैं तुझे आज निगल डालूंगा,
लखन और राम को चुटकी में मसल डालूंगा,
कहा ललकार के लंका के वीर सरदारों,
देखते क्या हो इसे बिन बिन कर मारो,
फिर ना लंका की तरफ आँख उठाने पाए,
कोई भी जिन्दा यहाँ से नहीं जाने पाए,
तभी ‘शर्मा’ श्री बजरंग ने ललकारा है,
घुसा सीने में रावण के कसके मारा है,
तुम्हे समझाना है बेकार,
तू हो जा मरने को तैयार,
गरजे गरजे गरजे।।
गरजे रण में पवन कुमार,
सम्भल ऐ लंका के सरदार।।
Singer – Lakhbir Singh Lakkha Ji
At BhajanSoundarya, we offer a vast collection of Krishna bhajan lyrics in Hindi, including devotional bhajan lyrics for worship and meditation.
Our platform features popular bhajan lyrics like aarti sangrah hindi lyrics, as well as morning bhajan lyrics to begin your day with divine connection.
Whether you’re seeking traditional bhajan lyrics or spiritual bhajan lyrics to deepen your faith, you’ll find it all here. Our website also provides free bhajan lyrics for everyone, with bhajan lyrics for peace and Krishna bhajan lyrics to calm your mind.
Explore our extensive collection of bhajan lyrics for worship and devotional music lyrics for every occasion, whether it’s for daily rituals or special prayers.